अनूपपुर। वीडियो में दिख रहा शक्श कोई आम इंसान नहीं बल्कि जिला पंचायत के बड़े पद पर आसीन हैं जिसको जिले की 282 ग्राम पंचायतों की कमान मिली हुई मगर साहब इसने इतने तैश में है कि लोगों को जूता मारने की बात कह रहे हैं अनूपपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ अभयसिंह ओहरिया को अभी बीते कुछ दिनों पहले ही भारतीय प्रशासनिक सेवा से नवाजा गया है मगर इनकी भाषा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आदिवासी जिले में किस कदर अधिकारी लोगों को जूते की नोक पर रखने का काम करते आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार अभयसिंह ओहरिया सीईओ निर्माण कार्यों के निरीक्षण में ग्राम पंचायत मनौरा गए हुए थे यहां पर किसी मामले को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी तो अधिकारी ने अपना रौब दिखाते हुए लोगों को जूता मारने तक की बात कह डाली। जिले के इस वरिष्ठ अधिकारियों से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती है बावजूद इसके अधिकारी आदिवासी जिले के लोगों को अपने जूते की नोक पर रखने का काम कर रहे हैं तभी तो बेझिझक होकर अभयसिंह ओहरिया जूता मारने की बात कह रहे हैं।
