September 25, 2023 10:21 pm

सांवरिया परिसर में भरा पानी क्षेत्रवासी हुए परेशान

Traffictail

उज्जैन।धर्मेंद्र पांड्या। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात में हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया यहां उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित सांवरिया परिसर में जलभराव की स्थिति से क्षेत्रवासी परेशान हो गए हैं नगर निगम की टीम को जलभराव की सूचना मिली तो वह तत्काल वहां पहुंची और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम जारी किया।

क्षेत्रवासी कमल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां मेन रोड पर बनी दुकानों के संचालक द्वारा नाले पर भराव कर दिया था जिसके कारण बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया जिससे कॉलोनी में पानी भरने की स्थिति बनी जिससे क्षेत्र वासी काफी परेशान है वही पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने का काम किया गया।

नगर निगम के इंजीनियर मुकुल मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि रे वासियों की शिकायत पर तत्काल टीम यहां पहुंची है व्यापारियों ने सुविधा के लिए नाले पर सड़क बना ली थी जिसे खोजने का प्रयास जारी है और पानी की निकासी की जा रही है जल्द ही क्षेत्रवासियों को जलभराव से राहत दिलाई जाएगी हालांकि उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है खास बात तो यह है कि कई क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं जिसकी वजह से पानी की निकासी में काफी दिक्कतें आ रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer