September 25, 2023 9:15 pm

अमरकंटक के हायर सेकंडरी में स्कूल चले हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम हुआ आयोजित

Traffictail

अमरकंटक । श्रवण उपाध्याय। मां  नर्मदा की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल के बड़े हाल में आज दोपहर लगभग 12 बजे से मध्यप्रदेश शासन की बहुचर्चित अभियान के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित स्कूल चले हम अभियान के तहत जन आंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में जन समुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों , आम नागरिको , समाज सेवीयो , विद्वानों , पत्रकारों , शिक्षक गण और बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि जो भी बच्चे कोविड-19 के बाद से या किसी कारणवश विद्यालय में जाकर अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं उनको जनप्रतिनिधि , पत्रकारो या कोई भी समाज सेवीयो उन बच्चों को जाकर समझाएं कि इस जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है और उन बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें जिसके तहत आज अतिथियों के द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को अपनी अपनी वक्तव्य से प्रेरित किया । इस जीवन में विद्या का कितना महत्व है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंबिका प्रसाद तिवारी पूर्व अध्यक्ष विकास प्राधिकरण अमरकंटक , अंजना कटारे पूर्व पार्षद नगर परिषद अमरकंटक ने अपना उद्बोधन दिया , साथ ही नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में श्रीमती पार्वती बाई नगर परिषद अध्यक्ष अमरकंटक , पार्षदगणों में सुखनंदन सिंह , श्रीमति विमला दुबे , पूर्व पार्षदों में श्रीमती बविता सिंह , वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम उपाध्याय , प्रकाश द्विवेदी (विक्की) , पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय , पत्रकार उमा शंकर पांडे (मुन्नू ) एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक की प्राचार्या सुश्री अनुजा मिश्रा एवं शिक्षक गणों में ओपी वाटिया , देवेंद्र मिश्रा , जितेंद्र तिवारी , संगीता दीन एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक गण , कर्मचारी बंधु , छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति में स्कूल चले हम अभियान के तहत बच्चों को स्कूल प्राचार्य महोदया की ओर से तिलक वंदन करके उन्हे एक एक पेन भेंट कर अभिनंदन किया गया और उपस्थित वरिष्ठ जनों के हाथो से भी बच्चो / बच्चियों को पेन दिलाया गया और विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत में स्कूल विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति अनुजा मिश्रा ने सभी उपस्थित जनों का अभिनंदन कर सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer