सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर बुजुर्ग महिला गिर गई इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने महिला की जान बचाई है । यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बुजुर्ग महिला तेजा देवी निवासी राजस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह धार्मिक यात्रा पर आई हुई थी उसी दौरान इमरजेंसी के लिए स्टेशन पर उतरी थी अचानक ट्रेन चलने के बाद वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया उस दौरान घटना हुई थी महिला ने जान बचाने वाले सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद भी अदा किया है।