September 21, 2023 2:33 pm

जिले के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल गणेश मंदिर धरहर-कलां पहुंची डीएटीसीसी की टीम

Traffictail

सहभागी संस्थाओं सृजन एवं इण्डियन ग्रामीण सर्विसेज के साथ मंदिर परिसर में किया बेलपत्र सहित अन्य पौधों का रोपण
– मंदिर समिति और श्रद्धालुओं के साथ की बैठक
– पर्यटन स्थल के प्रचार- प्रसार और विकास को लेकर की गई चर्चा
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ट के दिशा निर्देशानुसार जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) की टीम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और टूरिज्म स्पॉटों के विकास को लेकर सतत प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में डीएटीसीसी की टीम पर्यटन प्रबंधक अजय अग्रवाल के नेतृत्व में टीम जिले के प्रसिद्ध गणेश मंदिर धरहर कलां पहुंची।

बताया गया कि जिले का यह पर्यटन और धार्मिक स्थल प्राचीन धरोहरों में से एक है। मेकल पर्वत श्रृंखला की सुरम्य वादियों से अच्छादित हरियाली भरा वातावरण और कल-कल ध्वनि से बहते झरने यहां पहुंचने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं। भगवान श्री गणेश की प्राचीन मूर्ति और यहाँ का वातावरण पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। कारण यहीं है कि जो भी इस स्थान के बारे में सुनता है, बरबस ही यहां खिंचा चला आता है।
डीएटीसीसी और म.प्र.टू.बो. की सहभागी संस्थाओं सृजन एवं इण्डियन ग्रामीण सर्विसेज की टीम ने पहले मंदिर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर के आस पास बेलपत्र, पीपल, तुलसी, समी, नीम सहित अन्य ऐसे पौधों का रोपण किया गया, जिसकी सामग्री भोलेनाथ सहित सभी देवी देवताओं की पूजा के काम आती है।

मौके पर करीब एक दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए गए। वहीं इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मंदिर समिति को सौंपी गई। प्रबंधक अजय अग्रवाल ने बताया कि पौध रोपण के बाद मंदिर परिसर पर बने बारामदे में बैठक कर मंदिर के जीर्णोद्वार, टूरिज्म की संभावाओं को लेकर चर्चा की गई। मंदिर की सेवा में लगे लोगों ने बताया कि आस पास के छेत्रों के अलावा अन्य राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र से भी लोग यहाँ आते हैं इनमे से कुछ ऐसे हैं जो हर साल पूरे परिवार के साथ यहाँ भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लेने आते हैं।

यदि इसका व्यापक प्रचार प्रसार होता है तो फुटफॉल बढ़ेगा, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होगा इसी के साथ सभी को एमपीटीबी की होम स्टे, महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल और अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं इनका लाभ लेकर कैसे स्वावलंबी बना जा सकता है बताया गया।
यह रहे शामिल
पौध रोपण के दौरान डीएटीसी प्रबंधक के अलावा म.प्र.टू.बो. की सहभागी संस्थाओं सृजन से रज्जन पटेल, विवेक तिवारी, एम ए केवट, इण्डियन ग्रामीण सर्विसेज से अंशु केशरवानी और टीम, मंदिर के पुजारी राधिकाप्रसाद पाठक सहित दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुगण शामिल रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer