उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। मोक्षदायिनी मां शिप्रा की हालत बद से बदतर होती जा रही है । यहां मंगलवार शाम एक बार फिर शहर का दूषित पानी शिप्रा नदी में मिल गया है। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है वही जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यहां इस तरह की घटना चौथी बार देखने को मिल रही है लगातार मोक्षदायिनी मां शिप्रा में मिल रहे दूषित पानी के मामले में अधिकारी और जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन है खास बात तो यह है कि उज्जैन में वर्तमान समय में इतनी बारिश भी नहीं हो रही है कि नालों में पानी नहीं समय आ जाए और उसे शिप्रा में मिलाने का काम किया जाए।
