भोपाल का एक किशोर लापता “
रायसेन। जिला मुख्यालय से 26 किमी दूर रायसेन भोपाल रोड पर स्थित सेहतगंज एवं गोपेश्वर के बीच पहाड़ी नाला बहता है जो
महादेव पानी कहलाता है । इस झरने में अचानक तेज बारिश होने से पानी बढ़ने से रविवार की शाम करीब करीब सैकड़ों पर्यटक फस गए थे।
इनमें से भोपाल का एक किशोर तेज बहाव में बह गया । जिसे बचाव दल देर रात तक तलाश करता है लेकिन वह नहीं मिला आज सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।
घटना की जानकारी लगते ही कल रविवार की शाम को रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल भी मौके पर पहुंच गए थे।
उमरावगंज थाना अंतर्गत खरवाई चौकी प्रभारी सीएल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण महादेव पानी के रास्ते में पड़ने वाले रपटों पर पानी बढ़ जाने के कारण रास्ता बंद हो गया था ।जिसके कारण से सैकड़ों पर्यटक करीब 5 घंटे तक उस तरफ फंसे रहे ।जिन्हें वन विभाग एवं होमगार्ड जवानों द्वारा धीरे -धीरे कर इस तरफ निकाला गया ।
रायसेन निवासी सिद्धू चौरसिया ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ महादेव पानी घूमने गए थे लेकिन अब रपटों पर पानी आ जाने के कारण देर शाम 7 बजे तक वहां फंसे रहे। मोबाइल नेटवर्क ना मिल पाने से संपर्क भी टूट गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि महादेव पानी वाले झरने पर ईटखेड़ी भोपाल से अपने दो दोस्तों के साथ महादेव झरने पर पहुंचा 16 वर्षीय विधान सेन पिता फूल सिंह झरने पर बने रपटे के पास भरे पानी में नहा रहा था कि अचानक पानी बढ़ने से पानी में बह गया । उसके पास दोस्तों के मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी है। इस कारण उसका अपने दोस्तों से संपर्क नहीं हो पा रहा है । इसकी सर्चिंग पुलिस और होमगार्ड के जवान कर रहे हैं ।
घटनास्थल पर कलेक्टर अरविंद दुबे एवं एसपी विकास कुमार शाहवाल पहुंच गए थे जो रात 11 बजे तक बालक की खोज में जुटे सर्चिंग दल के साथ मौजूद रहे ।
कलेक्टर अरविंद दुबे का कहना है कि भोपाल के एक बालक की मिसिंग होने की जानकारी मिली है ।उसकी सर्चिंग कराई जा रही है। आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद उन्होंने महादेव पानी सहित अन्य नदियों व झरनों के खरतनाक स्थलों के आसपास आने-जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उल्लेखनीय है कि खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन लापता बालक का अभी तक पता नहीं लग सका है ।