जल है तो कल है, हर घर पेय जल समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता- पार्षद संजय किरण मौर्य, जन- जन का नारा है वार्ड को स्वच्छ- सुंदर बनाना है – अध्यक्ष गीता गुप्ता
अनूपपुर ।नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 8 में वार्ड वासियों के द्वारा पानी की समस्या को लेकर लगातार शिकायतें आती रही हैं, जिसके बाद वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद श्रीमती संजय किरण मौर्य द्वारा वार्ड का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों का कहना था कि पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और उसका कुछ उपाय किया जाए, जिसके बाद पार्षद के द्वारा वार्ड में हो रही पानी की आपूर्ति के लिए नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता को अवगत कराया गया, जिसके बाद अध्यक्ष और पार्षद दोनों ने मिलकर वार्ड में हो रही पानी की समस्या को लेकर हैंडपंपों में समर्सिबल पंप लगवा कर पानी की समस्या को दूर किया गया है, साथ ही वार्ड वासियों को पेयजल की व्यवस्था को लेकर बेहतर तरीके से संचालित करने की समझाइश दी है, लेकिन जगह-जगह साफ सफाई वार्ड वासियों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। वार्ड क्रमांक 8 में कुल मिलाकर 15 हैंडपंप संचालित है,जिसमें से 14 हैंड पंपो के माध्यम से वार्ड में भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है,यह सभी हैंड पंपों को दुरुस्त करना और सही समय पर उनकी मरम्मत को लेकर कार्य कराना पूर्व ग्राम पंचायत देवहरा के पंच समाजसेवी संजय मौर्य द्वारा वार्ड को व्यवस्थित करना व समय-समय पर लोगों को पानी उपलब्ध कराना मानो इनकी आदत सी बन गई हैl पानी मिलने से चेहरे पर मुस्कान- वार्ड क्रमांक 8 के रहवासी शारदा गुप्ता का कहना है कि पहले की अपेक्षा हम सभी वार्ड वासियों को भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है जिसके लिए हम सभी वार्ड वासियों के चेहरों पर काफी खुशी देखी जा रही जिसका जीता- जागता उदाहरण यह है कि हमारे वार्ड के पार्षद व हमारे नगर परिषद के अध्यक्ष को हम सभी वार्ड वासी इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं l अब पानी लेने दूर नहीं जाना होगा- वार्ड क्रमांक 8 के रहवासी रामपुरिया का कहना है कि पहले हम वार्ड वासियों द्वारा दूर-दराज से पानी लेकर आना पड़ता था लेकिन अब पानी की समस्या का समाधान पार्षद द्वारा कराया गया है, जिसके लिए अब हमें पानी लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हमारे वार्ड में ही भरपूर मात्रा में पानी की व्यवस्था कराई गई है l वार्ड में पानी को लेकर आए दिन समस्या बनी रहती थी, जिसके बाद हमारे वार्ड के पार्षद किरण मौर्य को सूचना दिया गया, जिसके बाद में पार्षद किरण मौर्य ने पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता को अवगत कराया, जिसके बाद तत्काल अध्यक्ष द्वारा हो रही पानी की समस्या को लेकर उसका निराकरण किया और नया समर्सिबल पंप लगवा कर वार्ड वासियों को पानी से निजात दिलवाया है l पानी नहीं आने से वार्ड वासी होते से परेशान – वार्ड क्रमांक 8 में निवास करने वाले शंकर केसरवानी ने कहा की पहले की अपेक्षा अब पानी को लेकर वार्ड वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है, और उसके लिए हमारे पार्षद के साथ हम सभी वार्ड वासियों की मेहनत रंग लाई जिसके चलते पानी की व्यवस्था भरपूर मात्रा में वार्ड वासियों को में मिल रही हैl और आने वाले समय में पानी की समस्या नहीं होगी l
पेयजल संकट नहीं होने देंगे-
पार्षद श्रीमती किरण मौर्य ने कहा की वार्ड में जिन- जिन स्थानों पर पेयजल संकट देखा जा रहा है, उन सभी जगह पर तेजी से पेयजल संकट को लेकर पानी की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि सभी वार्ड वासियों को पूरे समय पानी मिल सके वैसे हमारे द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा हैं, की नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 8 में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो। साथ ही प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना का लाभ प्रत्येक पात्रता रखने वाले बहनों को मिले इसे लेकर भी हम वार्ड में पूरा प्रयास कर रहे हैं, और साथ ही जो इसके पात्र हैं सभी का नाम जोड़ा जाए है। 25 जुलाई से फिर एक बार लाडली बहना योजना के तहत नाम जोड़े जाएंगे जिससे जो छूटे व्यक्ति है उनको भी यह योजना का लाभ मिल सकेगा l वार्ड के प्रति समस्याएं बताई जाए उसका मौके पर ही निराकरण कराया जाएगा । दूसरी तरफ वर्तमान समय में विभिन्न योजना के तहत जो मध्य प्रदेश सरकार की चल रही है योजनाएं उन सभी योजनाओं का लाभ वार्ड वासियों को दिलाया जाएगा जिसके लिए हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है l
