September 27, 2023 11:53 am

रेलवे की गलती से स्टेशन में मची भगदड़

Traffictail

1 नंबर पर आ रही ट्रेन अचानक पहुंची 3 नंबर प्लेटफार्म  

शहडोल अंबिकापुर मेमू ट्रेन के आने के पहले मची अफरा तफरी 

अनूपपुर। आमतौर पर रेल की पटरीओ को पार करना जुर्माना और सजा की श्रेणी में आता है लेकिन रेलवे की गलती के चलते अगर कोई हादसा घटित हो जाए तो फिर आपकी जान भी जा सकती है। मगर इस बात से बेपरवाह रेलवे प्रशासन के द्वारा आज इसी तरह की कुछ हरकत सामने आई है। जिसमें पहले एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली शहडोल अंबिकापुर मेमो को अचानक तीन नंबर प्लेटफार्म पर डाल दिया गया, जिसके चलते एक नंबर पर खड़े यात्रियों में भगदड़ की स्थिति मच गई। इस दौरान कोई घटना तो घटित नहीं हुई। मगर लोग ट्रेन पकड़ने के चक्कर में पटरियों पर जाते दिखे। वही रेलवे के द्वारा एक नंबर से चार नंबर को जाने वाले फुटओवर ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है।
शनिवार की दोपहर अनूपपुर रेलवे स्टेशन में दोपहर 2:00 बजे के आसपास शहडोल से अंबिकापुर जाने वाली 08749 मेमो ट्रेन का एलाउंसमेंट एक नंबर प्लेटफार्म के लिए हुआ। इस दौरान प्लेटफार्म पर काफी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पर खड़े हुए थे आउटर पर खड़ी ट्रेन को जैसे ही स्टेशन पर अणे का सिग्नल मिला तो प्लेटफॉर्म में दोबारा एलाउंसमेंट हुआ और एक नंबर की ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म में आ रही ट्रेन को अचानक तीन नंबर प्लेटफार्म में की बात कही गई इस दौरान प्रथम में खड़े लोगों के द्वारा काफी भगदड़ भी देखने को मची लोग बाग ट्रेन पकड़ने के चक्कर में परियों को पार करते हुए दिखे इस दौरान कोई हादसा तो घटित नहीं हुआ लेकिन पटरियों पर लोगों का जाने का यह सिलसिला ट्रेन के आने तक जारी रहा। इस मामले में सीधे तौर पर रेलवे प्रशासन की गलती सामने आ रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer