कोतमा जमुना कॉलरी का मामला
अनूपपुर। कोतमा_ जमुना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे बंकिम बिहार रेस्ट हाउस के केयरटेकर के द्वारा अपने ही बावर्ची के साथ किसी बात को लेकर गाली गलौज कर दी गई। जिस बात से खफा होकर बावर्ची के द्वारा मेडिकल की छुट्टी ले ली गई है। किसी शासकीय कर्मचारी के साथ उसके वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा इस तरह का विवाद कॉलरी प्रशासन में पहली बार सामने आया है ऐसे में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा मामले की शिकायत कॉलरी के जनरल मैनेजर से लेकर बिलासपुर में बैठे सीएमडी तक से कर दी गई है। अब देखना यह होगा कि बड़े अधिकारियों द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।
इस मामले में तिहारु प्रसाद ने बताया कि उसकी ड्यूटी कोतमा कालरी के वीवीआइपी गेस्ट हाउस पर लगी हुई है लेकिन केयरटेकर सुखविंदर सिंह सिद्धू के द्वारा उसे बंकिमबिहार रेस्ट हाउस में लाकर काफी समय से बावर्ची का काम कराया जा रहा है जिस पोस्ट पर तिहारूप्रसाद भर्ती हुए हैं उसकी वह ड्यूटी बदस्तूर करते आ रहे हैं बावजूद इसके अपनी सीनियरिटी का रौब जताते हुए सुखविंदर सिंह सिद्धू के द्वारा लगातार तिहारू प्रसाद पर मानसिक व आर्थिक दबाव बनाया जाता रहा है काफी समय से तिहारू प्रसाद को परेशान करने का काम केयरटेकर के द्वारा किया जा रहा है बीते दिन केयरटेकर के द्वारा जानबूझकर कॉल एफएम की किसी मैडम के लिए मछली बनाने की बात को लेकर केयरटेकर के द्वारा तिहारू प्रसाद के साथ गाली गलौज कर दी गई।
रिटायरमेंट के करीब खड़े तिहारू प्रसाद को यह बात नागवार गुजरी और उनके द्वारा इस बात की शिकायत कॉलरी के बड़े अधिकारियों से भी कर दी गई है इतना ही नहीं मामले से दुखी होकर तिहारू प्रसाद के द्वारा अब मेडिकल लीफ भी ले लिया गया है।
पीड़ित ने बातचीत के दौरान बताया कि सन 89 में जब मैं भर्ती होकर कॉलोनी में आया था तब से लेकर आज तक मेरे साथ किसी ने भी इस तरह का बर्ताव नहीं किया कर्मचारी सभी हैं मगर गाली गलौज कोई किसी के साथ नहीं करता है जितना सुखविंदर सिंह सिद्धू के द्वारा मेरे साथ किया जा रहा है।