September 27, 2023 11:24 am

नीट की परीक्षा में 99.2% अंक पाकर जिले का नाम किया रोशन

Traffictail

 

एमबीबीएस की परीक्षा पास कर न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं पावोस अहमद

कौन कहता है आसमाँ पर सुराख नही होता

एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’
इस कहावत को सच कर दिखया है
उमरिया। बृजेश श्रीवास्तव। जिले के बिरसिंहपुर पाली के रहने वाले पाबोस अहमद ने पहले प्रयास में ही नीट की परीक्षा में 99.2% अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है 12वीं की परीक्षा में पाबोस अहमद ने 86.4% प्राप्त करने के साथ मैरिड हब एकेडमी बिरसिंहपुर पाली से नीट की कोचिंग प्राप्त कर सर्वाधिक अंकों के साथ उमरिया जिले का नाम रोशन किया है

हालांकि पूरे भारत में 21 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया उसमें पबोस अहमद की रैंक 16000 थी अब पाबोस अहमद एमबीबीएस की परीक्षा पास कर न्यूरो सर्जन बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं पाबोस अहमद‌ ने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे शिक्षकों की कड़ी मेहनत ने मुझे इस स्थान को दिलाया है और माता-पिता के दुआओं का असर है कि मैंने इस परीक्षा को पास करने में सफलता प्राप्त की है इस सफलता पर पावोस अहमद के मित्रों ने उज्जवल भविष्य के साथ बधाई प्रेषित की है

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer