पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सहायक उप निरीक्षक से कार्यवाहक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुये
उमरिया। अनिल साहू। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के माध्यम से जिला उमरिया में पदस्थ 04 सहायक उप निरीक्षक सूर्यपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह थाना नौरोजाबाद, गौद्विज परौहा एवं देवेन्द्र छारी को कार्यवाहक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है । उक्त अधिकारियों को आज दिनांक 14.07.2023 को पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया द्वारा कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा सभी को बधाई देते हुये पूर्व की तरह भविष्य में भी मेहनत व लगनता के साथ अपने कर्तव्य को निर्वहन करने की बात कही गई ।
