September 27, 2023 10:46 am

चम्बल नदी में नहाने गए युवक को खेंच ले गया मगरमच्छ

Traffictail

युवक की तलाश में जुटी पुलिस, देर शाम तक नहीं मिला सुराग

श्योपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में चंबल नदी में नहाने गए युवक को एक मगरमच्छ पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया। ग्रामीणों ओर पुलिस की टीम चम्बल नदी में युवक की तलाश कर रही है लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है। घटना बुधवार सुबह 9 बजे की है।

मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवापुर निवासी छोट्या पुत्र सियाराम मीणा उम्र 25 वर्ष सुबह चंबल नदी में नहाने के लिए गया था, वहीं पास में ही गांव के कुछ ओर लोग भी चम्बल नदी के किनारे नहा रहे थे। ग्रामीणों में बताया कि छोट्या मीणा जैसे ही नहाने के लिए नदी में उतरा, तब एक मगरमच्छ ने उसे पकड लिया और खींचकर गहरे पानी में ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गहरे पानी मे चला गया। ग्रामीणों की सूचना पर घडियाल विभाग सहित पुलिस व प्रशासन की रेस्क्यू टीमे भी युवक की तलाश के लिए वोट के जरिए चंबल में उतर गई, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

मानपुर थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि, आज सुबह चम्बल नदी में नहाते समय एक युवक को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया, युवक का अभी पता नहीं चल पाया है, नदी में युवक की तलाश करवाई जा रही है, लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिला, अब सुबह पुनः तलाश की जाएगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer