September 27, 2023 11:52 am

नौवें दिन हाथियों का समूह पहुंचा बांका के जंगल में

Traffictail

अनूपपुर। बीते 9 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे पांच हाथियों का समूह बुधवार की सुबह अनूपपुर वन परिक्षेत्र के दुधमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ, 357 ग्राम बांका के बांस प्लांटेशन में विश्राम कर रहा हैं यह दल मंगलवार की शाम गोबरी बीट के जंगल कक्ष क्र,आर,एफ,302 से निकलकर ठेगरहा गांव में विचरण करते हुए पहुंचा है हाथी दल द्वारा विगत रात दो ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ कर एवं खेत ऑर घर से लगी बाड़ी में फलों को
अपना आहार बनाया है। हाथियों का दल बसाहट के करीब न आए उसके लिए ग्रामीण और वन विभाग की टीम द्वारा सैकड़ों की संख्या में मसाल लेकर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer