अनूपपुर। कलेक्टर कार्यालय द्वारा कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर मे पदस्थ कार्यालय सहायक दिव्य प्रकाश ना श्रीवास्तव को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा, जिला कार्यालय अनूपपुर मे संलग्नीकरण कार्यालय सहायक शिवम पाठक को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर, तहसील कार्यालय ने पुष्पराजगढ़ में पदस्थ भान सिंह मार्को कार्यालय सहायक को तहसील कार्यालय अनूपपुर तथा तहसील कार्यालय अनूपपुर में न पदस्थ जयश्री कोडवती को जिला कार्यालय अनूपपुर में स्थानांतरित किया गया है। ज्ञात हो कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर मे पदस्थ भी कार्यालय सहायक दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव वर्षों से यहां पदस्थ रहकर अवैध कार्यो मे संलिप्त रहते थे वकीलों व पक्षकारों पर अनैतिक दबाव बनाकर उनसे अवैध रकम वसूलते थे, रकम न देने पर कई प्रकार का बहाना बनाकर उनका काम रोक देते थे। इससे पूर्व इनका स्थानांतरण कई बार हो चुका है, परंतु अधिकारियों से सांठ गांठ कर हर बार तबादला रुकवा लेते थे जिससे परेशान होकर कई बार लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की थी। से वर्तमान मे दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव के स्थानांतरण से पक्षकारों व वकीलों मे हर्ष व्याप्त है। उन्होने कलेक्टर को साधुवाद ज्ञापित किया है।
