राजनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध कोयला को ड्राइवरों ने बताया रेउला का
विगत कई माह से आमाडांड और छत्तीसगढ़ क्षेत्र से चोरी का अवैध कोयला आने की सूचना मिल रही थी। जिसकी विस्तृत खबर लगातार अखबारों में लगाई जा रही थी लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना किए जाने से अवैध कोयला तस्करों का हौसला बुलंद था। 5 जुलाई को तीन ट्रिपर अवैध कोयले से लदा वाहन राजनगर पुलिस वाला पकड़ा गया जिसके बाद कोल माफियाओं में खलबली का माहौल है।
कोतमा। कोयलांचल नगरी अनूपपुर जिले के छत्तीसगढ़ सीमा से लगे क्षेत्रों में सक्रिय कोल माफियाओं द्वारा चोरी के कोयले का परिवहन बड़ी तादाद में किया जा रहा है। चोरी के कोयले को पावर प्लांट या अन्य जगहों पर अवैध तरीके से परिवहन कर दो नंबर के कोयले को एक नंबर के कोयले बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। विगत दिनों आमाडाड से ट्रिपर के माध्यम से कोयला चोरी का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है जिसमें क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से अवैध तरीके से कोयला तस्करी की जा रही है। हाल ही में राजनगर पुलिस द्वारा बिलासपुर की ओर से अवैध लोड कर आ रहे वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा था जिस पर धारा 379, 414, 34ताही.और 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोयले की अवैध तस्करी रोकने का कार्य किया है लेकिन कोल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लेकर कोतमा,अनूपपुर, बुढार, शहडोल,सोहागपुर जैसे कोल क्षेत्रों में पुलिस आरटीओ और खनिज विभाग से सांठगांठ कर अवैध तरीके से कोयले परिवहन का कार्य किया जा रहा है। और अवैध कोयले का परिवहन कोल वाशरी, छोटे मोटे और बड़े प्लांटों पर, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में स्टील फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने में किया जा रहा है जिसमें कोतमा आमाडांड और भालूमाड़ा क्षेत्र के बड़े कोल माफियाओं के नाम पर्दे के पीछे से सामने आ रहे हैं।
राजनगर पुलिस ने की अवैध कोयले पर कार्यवाही
कोयला तस्करी को लेकर कोयलांचल क्षेत्र सदैव सुर्खियों में रहा है राजनगर पुलिस द्वारा समय-समय पर कोयला तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है। राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमांडाड कॉलरी के साथ-साथ बिजली के कुरजा कॉलरी, गोविंदा साइडिंग, मीरा खदान, और कपिलधारा कॉलरी से अवैध तरीके से कोयले का परिवहन बड़ी मात्रा में किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना पुलिस विभाग के बस के बाहर हो गया है। हाल ही में 5 जुलाई की देर रात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 ट्रिपर वाहन कोयला अवैध तरीके से परिवहन करते हुए राजनगर पुलिस ने पकड़ा था, जिसके तार कोतमा स्थित रेउला प्लांट से जुड़े हुए हैं। विगत कई माह से रेउला प्लांट में अवैध तरीके से कोयले का परिवहन तेजी से किया जा रहा था, जिसकी सूचना और जानकारी पुलिस विभाग को भी थी लेकिन सांठगांठ होने के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही थी अब जब राजनगर पुलिस ने अवैध कोयले से लदे वाहन को पकड़कर ड्राइवरों से पूछताछ की तो उक्त मामले का खुलासा होता दिखाई पड़ रहा है।
रेउला प्लांट पर लगा चोरी के कोयले से उत्पादन का आरोप
कोतमा स्थित रेउला पावर प्लांट में विगत कई महीनों से कोयला के परिवहन की जानकारी मिल रही थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेउला प्लांट के संचालक छत्तीसगढ़ निवासी हैं और वहीं से अवैध कोयले परिवहन की सारी सेटिंग मालिक द्वारा की जाती रही है रेउला पावर प्लांट विगत कुछ महीनों से पूर्ण रूप संचालित हो रहा है जहां प्रशासन द्वारा भूसी और लेनटाना से विद्युत उत्पादन करने के लिए प्रशासन द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती रही है वहीं 15 प्रतिशत कोयले का उपयोग की भी छूट प्रशासन द्वारा दी गई है लेकिन रेउला पावर प्लांट में प्रशासन की छूट का फायदा उठाते हुए अधिकांश तौर पर कोयले से बड़ी मात्रा में विद्युत तैयार की जा रही है जोकि प्रशासन और पावर प्लांट के बीच हुए अनुबंध का खुला उल्लंघन है। विगत कई माह से अवैध रूप से कोयला परिवहन कर प्लांट के अंदर स्टोर किया जा रहा है। हाल ही में पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों के तार सीधे रेउला पावर प्लांट से जुड़े हुए हैं। अवैध कोयले की तस्करी करने वाले वाहन में पकड़े गए ड्राइवरों ने पुलिस के सामने रेउला प्लांट में कोयला ले जाने कबूल किया है जिससे स्पष्ट हो रहा है कोयले की अवैध तस्करी में रेउला प्लांट के कर्मचारी और क्षेत्रीय कोल माफियाओं का सीधा संपर्क है जिनके द्वारा विगत कई माह से कोयले की तस्करी कर प्लांट में ले जाकर कोयले को एक नंबर में कन्वर्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
रेउला प्लांट में भंडारण की हो जांच
कोतमा स्तिथ रेउला पावर प्लांट में अवैध तरीके से चोरी के कोयले को खपत किए जाने की सूचना सूत्रों द्वारा मिली है। रेउला पावर प्लांट में विगत कई महीनों से सैकड़ों टन से अधिक कोयले का भंडारण किया गया है जिसमें अधिकांश कोयला अवैध रूप से परिवहन किया हुआ बताया जा रहा है, इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन राजनगर पुलिस द्वारा अवैध कोयले के परिवहन किए जाने पर पकड़े गए ड्राइवरों से पूछताछ पर रेउला पावर प्लांट का नाम सामने आने के बाद निष्पक्ष तरीके से अगर जांच की जाए तो रेउला प्लांट में स्थित कोयले की भंडारण की जांच से पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी। हाल ही में पकड़े गए वाहन पर अवैध को लेकर तार सीधे तौर पर रेउला पावर प्लांट से जुड़ा हुआ है, जिस पर भंडारण की जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
इनका कहना है।
राजनगर पुलिस कोयले के अवैध परिवहन के सूचना मिली है जो गाड़ियां पकड़ी गई हैं उन पर जांच की जा रही है। रेउला प्लांट में अगर अवैध भंडारण किया गया है तो शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी।
ईसा वर्मा, खनिज निरीक्षक अनूपपुर
पावर प्लांट में किसी प्रकार का अवैध कोयला नहीं लाया जाता है, हम गाड़ी कागज जांच करने के बाद ही अंदर लेते हैं, अब बाहर कौन सी गाड़ी पकड़ी गई है कौन सा कोयला अवैध है इसकी हमे में कोई जानकारी नहीं है।
मनोज मिश्रा, जीएम,रेउला पवार प्लांट
अवैध कोयले परिवहन से जुड़े जितने भी तथ्य सामने आएंगे उनकी बारीकी से जांच की जाएगी, अगर प्रशासन को जानकारी लगती है कि कहीं अवैध भंडारण किया गया है तो उसकी भी जांच की जाएगी।
अभिषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर