September 27, 2023 11:29 am

तो क्या रसूख और पैसों के दम पर बदल जायेगा प्रभारी मंत्री का अनुमोदन

Traffictail

*तो क्या रसूख और पैसों के दम पर बदल जायेगा प्रभारी मंत्री का अनुमोदन*
*प्रभारी मंत्री के लेख को मिटवाने सचिव काट रहे जिला पंचायत के चक्कर*
*किसने निभाई विभीषण की भूमिका, सूची के नामों को किया उजागर*
अनूपपुर। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार इन दिनों संपूर्ण मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में प्रभारीमंत्री के अनुमोदन पश्चात जिले के भीतर कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला अनूपपुर के चारो जनपदों में सचिवों के स्थानांतरण की सूची तैयार कर प्रभारीमंत्री के अनुमोदन हेतु भेजी गई। प्रभारीमंत्री से सूची अनुमोदन पश्चात जिले को प्राप्त हुई। उसके पश्चात जिला पंचायत में सचिवों की चहल कदमी सुबह से लेकर शाम तक देखने को मिल रही है और शायद यही कारण है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी सचिवों के स्थानांतरण आदेश जारी नही हो सके है जबकि अन्य विभागों के आदेश सोमवार को ही जारी कर दिए गए। यह बात विचारणीय है कि आखिर जिला पंचायत में कौन विभीषण है जिसने संबंधित सचिवों को यह सूचना दी कि आपका स्थानांतरण सूची में नाम है। जैसे ही सचिवों को यह बात पता चला की उनका स्थानांतरण सूची में नाम है वो सब अपना स्थानांतरण रुकवाने जिला पंचायत की सुबह शाम दौड़ लगा रहे है। वही सूत्रों की माने तो जिला पंचायत में पदस्थ एक बाबू द्वारा अनुमोदन के पश्चात लगातार सचिवों को फोन लगाकर साहेब से मिलने की ताकीद दी जा रही है  जिसकी बानगी जिला पंचायत में सचिवों को चक्कर लगाते हुए देखी जा सकती है सूत्र बताते हैं कि प्रभारी मंत्री ने कुछ सचिवों को हटाने के लिए खुद लिखा है ऐसे में इस भाग दौड़ से यह कहना लाजमी है कि कही प्रभारीमंत्री का लेख बदल तो नही जायेगा यह देखने की बात है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer