September 25, 2023 10:30 pm

अनूपपुर: रामपुर बटुरा का विवादित विडियो हुआ वायरल रियाज अली लेता है गाड़ी वालो से मोटी कमीसन

Traffictail

अनूपपुर। एसईसीएल सीएम सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बटुर क्षेत्र अंतर्गत परिवहन को लेकर एसईसीएल रामपुर बदुर क्षेत्र के अधिकारियों के बीच कमीशन खोरी को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर स्वयं रामपुर बटूरा खुली खदान के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा संबंधित विभाग के टेक्निकल इंस्पेक्टर के द्वारा कमीशन न देने पर उन्हीं के खिलाफ वीडियो बना कर वायरल किया जा रहा है, जो कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के नियमों के विरुद्ध जाए। है।
उल्लेखनीय है कि कालरी क्षेत्र में पूर्ण रूप से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करना कालरी क्षेत्र के माफिया व चोरों को मिला करको जा रही कोयले की हेरा फेरी में अपनी सांठगांठ कमजोर होते देख अधिकारियों व कर्मचारियों के जाया जाए तो यह पता चलता है कि यह पूरा मामला रामपुर बटुर उप
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
पूर्व ही कोयले के उत्पादन का पूर्ण रूप से शुरुआत की गई एवं 200 वर्षों तक चलने वाला यह कोयले का भरमार लगा खुली खदान लोगों के कमीशन खोरी के भेंट न चढ़
सोशल मीडिया पर चल रहा वायरल वीडियो कुछ तथाकथित अधिकारियों के द्वारा अपने शीर्ष अधिकारी व संबद्ध अधिकारी द्वारा साफतौर पर बात कही जा रही है कि यहां किसी प्रकार का कोई परिवहन में हेरा फेरी नहीं हो रही है अवैध कार्य किया जा रहा है, किंतु कि इनकी साठगाठ व मिलीभगत कोयले के ट्रांसपोर्टर सप्लायर और परिवहन करने वालों के साथ कहीं ना कहीं इनके द्वारा किए जा रहे
कमीशन खोरी की ओर इंगित करता है।
क्योंकि कालरी के किसी कर्मचारी अधिकारी के द्वारा बनाए गए इस वीडियो में साफ तौर पर नोडल ऑफीसर कोल स्टॉक पदमेश तिवारी सीनियर मैनेजर माइनिंग रामपुर बटुरा टेक्निकल इंस्पेक्टर छोटेलाल पटेल, रियाज अली ओवरमैन, माइनिंग सरदार इन मिलीभगत से हो रहा अवैध कोयले की तस्करी की ओर इंगित करता है किंतु राकेश गुप्ता ओवरमैन और माइनिंग सरदार को कमीशन ना मिलने की स्थिति में टेक्निकल इंस्पेक्टर द्वारा उनके ऊपर अनाप-शनाप वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है एवं उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इन्हें कोयले के परिवहन लगे लोगों के द्वारा कमीशन मिलना शुरू हो जाए
नियम के विरुद्ध एवं प्रतिबंधित है कर्मचारी को ब्लैकमेल करने के सभी की उपस्थिति इनकी और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स मामले की सूक्ष्म जाच कराते हुए लिमिटेड को कोयले के काले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व कारोबार करने वाले ऐसे कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की इनका कहना है।
किंतु कोल परिवहन को लेकर लिए बनाया गया, किंतु इस पूरे
ट्रांसपोर्टर एवं उससे संबंधित कोल वीडियो में टेक्निकल इंस्पेक्टर के बौखला कर कुछ तथाकथित और ना ही किसी के द्वारा यहां बीच विवाद का कारण बना हुआ है इनके ऐसे कृत्य से ऐसा लगता है।
इस पूरे मामले की तह तक
क्षेत्र खुली खदान जिसमें कुछ दिनों
अधिकारी एवं कर्मचारियों पर जानी चाहिए। ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी चाहिए जिससे शासन को होने वाली क्षति आपसी तनाव एवं विवाद को हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए करिएगा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ अधिकारियों को इस पूरे
से बचा जा सके इस प्रकार मैं प्रभार में हु । हफ्ते के लिय उपक्षेत्रीय प्रबंधक छुट्टी में गये लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हैं आ जाए तो आप उनसे बात कर लीजिए।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer