September 25, 2023 11:08 pm

5 दिनों से हाथियों ने गोबरी के जंगल में जमाया डेरा

Traffictail


रात होते ही दहशत में आ जाते ग्रामीण घर में छतों में रात बिताने मजबूर ग्रामीण
घर में हाथी को आते देखकर बेहोश हुई महिला भर्ती अस्पताल में
अनूपपुर। जिले के वन परीक्षेत्र ग्राम गोबरी के जंगल में विगत 5 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से आए पाच दन्तैल हाथियों का समूह डेरा जमाए हुए हैं जो दिन में जंगल में विश्राम करने बाद देर रात आस-पास के ग्रामों में प्रवेश कर घर में तोड़फोड़ कर अनाज एवं फलों को अपना आहार बना रहे हैं हाथियों के निरंतर होने को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है जो देर शाम होते ही ग्रामीण परिवार सहित पक्के मकानों की छतों में रात गुजारने को मजबूर हैं वहीं वन विभाग व पुलिस विभाग निरंतर 24 घंटे हाथियों के समूह पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने रात के समय पक्के घरों की छतो में रहने की अपील कर रही है। सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि हाथियों के समूह के घर में घुसते देखकर एक महिला अचानक घबरा कर बेहोश हो गई जिससे वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जैतहरी चिकित्सालय भेजकर उपचार कराया। वही हाथियों के निरंतर उपस्थिति के कारण ग्रामीणों में भय एवं दहशत की स्थिति बनी हुई है।

ज्ञातव्य की हाथियों का समूह गोबरी बीट के कक्ष क्र,R,F,302 मे पूरे दिन आराम करने के बाद गोबरी एवं ठेगरहा गांव में ग्रामीणों के घरों एवं खेत-बाड़ियों के लगे व रखें अनाज एवं फलों को अपना आहार बना बनाकर अपना डेरा जमाए हुए है।
उपचार दौरान महिला स्वस्थ हो चुकी है वही हाथियों के आने के डर के कारण विगत 5 दिनों से इलाके के ग्रामीण दहशत की स्थिति में है जो शाम होते ही अपने परिवार के सदस्यों को पक्के मकानों की छत में रखकर रात बिताने को मजबूर हैं ग्रामीणों द्वारा हाथियों के समूह को क्षेत्र से बाहर ले जाने की बात को लेकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के मध्य वाद विवाद की स्थिति बन रही है। जिले के बड़े अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहें है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer