सफाई करने के लिए कुंडी में उतरे थे तीनो लोग।
राजगढ़। सोमवार को राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के गांव माना की छोला कालोनी निवासी जगदीश वर्मा के घर स्थित कुंडी में सफाई करने के लिए उतरे तीन लोगो की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। कुंडी की गहराई 40 फिट बताई जा रही है।
कुरावर थाना प्रभारी आर एस शक्तावत ने बताया कि सोमवार सुबह कुरावर थाना क्षेत्र के गांव माना की छोला कॉलोनी में जगदीश हरिजन के यहाँ स्थित कुंडी में सफाई करने के लिए उतरे तीन लोग ओम प्रकाश वर्मा उम्र 30 वर्ष कांता प्रसाद वर्मा उम्र 35 वर्ष और विष्णु प्रसाद वर्मा उम्र 32 वर्ष की पानी में डूबने के कारण मृत्यु हो गई ग्राम पंचायत माना के सरपंच द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव बरामद कर नरसिंहगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
वही सोशल मीडिया पर चल रही खबर की कुंडली में गैस भरी होने के कारण तीनो लोग बेहोश होकर गिर गए और पानी में डूब कर उनकी मृत्यु हो गई का खंडन करते हुए नरसिंहगढ़ एसडीएम अंशुमन राज ने कहा कि यह भ्रामक जानकारी है जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है इसमें कोई सत्यता नहीं है। एसडीएम ने इस बात का खंडन करते हुए पत्र भी जारी किया है।