September 25, 2023 10:26 pm

महाकाल मंदिर के नंदीहाल में निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्डों का जमावड़ा , श्रद्धालु से कर रहे हैं अभद्रता

Traffictail

उज्जैन।  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार का दिन होने पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान नंदीहाल में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्डों का जमावड़ा देखने को मिला। यहां एक दर्जन से ज्यादा गार्ड निवेद आरती के दौरान नंदीहाल में मौजूद थे और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु से अभद्रता करते नजर आए। इस दौरान वह जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं थे । खास बात तो यह रही कि जब इस पूरे मामले को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी से चर्चा करना चाही तो उन्होंने कहा कि सभी गार्ड अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। गौरतलब है कि सावन महा भगवान शिव का अति प्रिय महा है । सावन के महीने में भगवान शिव के दर्शन लाभ लेने से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। इसी आस्था से देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान महाकाल की शरण में पहुंचकर मनोकामना मांग रहे हैं । वही महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा निजी एजेंसी के हाथ में है और इस कंपनी के कर्मचारी मैं अभी ज्ञान की बेहद कमी है। इन्हें जवाबदार अधिकारियों ने कोई ट्रेनिंग नहीं दी है । यही वजह है कि यह श्रद्धालु से अभद्रता कर रहे हैं। जिससे महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की छवि धूमिल हो रही है।

रोहित प्रजापत ने की अभद्रता।

निवेद आरती के दौरान गार्ड रोहित प्रजापत फर्स्ट ब्रिगेड में ड्यूटी कर रहा था। उस दौरान वहां श्रद्धालु पहुंचे तो उनसे बेफिजूल अभद्रता करने लगा । वही नंदीहाल में खड़े सीनियर गार्डों ने पूरे घटनाक्रम को देखा लेकिन वह मूकबधिर रहे। लगातार महाकाल मंदिर में गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन जवाबदार अधिकारियों द्वारा इन्हें ठीक से ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer