भेड़ाघाट में मछली पकड़ने पहुचे चार युवक नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू में फंसे युवको को बचाने रेस्क्यू दल मौके पर पहुचा,
कलेक्टर एसपी भी मौके पर पहुचे
ड्रोन से पहुचाई गई लाइफ जैकिट
जबलपुर। पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक टापू में बैठकर मछली पकड़कर रहे चार युवक नर्मदा नदी का अचानक जल स्तर बढ गया और वह फंस गए. घटना की जानकारी लगते ही एस डी आरएफ की टीम मौक़े पर पहुंच गई, ऒर युवकों को बचाने के जुट गई
भेड़ाघाट के गोपालपुर के समीप टापू पर बैठकर चार युवकों द्वारा जाल बिछाकर मछली पकड़ी जा रही थी. मछली पकडऩे में चारों युवक इतने ज्यादा व्यस्त रहे कि उन्हे पता ही नही चला कि नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच एक युवक ने देखा कि टापू के चारों ओर पानी बढ़ गया है, निकलने की जगह भी नहीं हैं
पानी बढ़ता देख सभी घबरा गए. ओर बचाने की आवाज लगाने लगे टापू में फंसे युवकों देख पर्यटक ओर आसपास के लोगोंमें चीख पुकार मच गई. युवकों के टापू में फंसे होने की खबर मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई. जिन्होने चारों युवकों को निकालने के प्रयास शुरु कर दिए है.
वही भेड़ाघाट थाना प्रभारी सफीक खान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान ने बताया कि उक्त युवक कहा के रहने वाले है और किसलिए जलस्तर बढऩे के बावजूद भी वहां पहुंचे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है। मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ओर एसपी तुषार कांत विद्यार्थी बी मौके पर पहुच गए।