गरीबों का राशन नहीं पहुंच पा रहा
रायसेन। जिला मुख्यायल से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम शाहपुर -सुल्तानपुर में गरीबों को मुफ्त में बांटे जाने वाला गेहूं से भरा एक ट्रक पिछले 2 दिन से पुलिया के ऊपर पानी होने के कारण खड़ा हुआ है। जब पानी पूरी तरह उतर जाएगा, तब गांव में राशन पहुंच सकेगा ।
ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते राशि होने के बावजूद भी पुलिया का निर्माण नहीं कराए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त जिनमे राजेन्द्र सिंह , मनोज सिंह , संजय शर्मा , मनीष कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जहां सड़कों का जाल बिछा रही है एवं जल की समस्या को दूर करने के लिए तालाबों का निर्माण करा रही है लेकिन हमारी पंचायत की लापरवाही के कारण फंड होने के बावजूद शाहपुर -सुल्तानपुर गांव की पुलिया का निर्माण नहीं होने से गरीबों को पहुंचने वाला शासकीय राशन दुकान तक नहीं पहुंच पाने से गरीबों को बरसात के मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
तालाब के ओवरफ्लो और बारिश का पानी गांव के बीच से निकले नाले में से जाता है , जिस कारण पुलिया के ऊपर पानी आने से ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है ,वही शासकीय उचित मूल्य के राशन से भरा ट्रक दो दिन से खड़ा है जो गांव की दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है।
समस्या को लेकर ग्राम चौकीदार रामकुमार सिंह, शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन हीरालाल ठाकुर, समिति प्रबंधक राजकुमार साहू एवं ग्रामवासियों में विनीत खरे, गणेश विश्वकर्मा मोहन लाल , रमेश कुमार आदि ने भी बताया कि बारिश में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि पंचायत पुलिया का निर्माण करा देती तो लोगों को आवागमन में भी सुविधा होती और गरीबों का राशन ले जाने वाले वाहनों को आवागमन में सहुलत हो जाती। लेकिन पंचायत की लापरवाही के कारण खामियाजा ग्रामीणों को विशेष का गरीबों को भुगतना पड़ रहा है । पुलिया नहीं होने के कारण जब तालाब के ओवरफ्लो का पानी निकलता है तो कई लोगों के घरों तक पहुंच जाता है।
इन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से शीघ्र पुलिया का निर्माण कराकर लोगों को परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है ।
फोटो – बारिश के कारण नाले का पानी फैलाने से राशन से भरा ट्रक दो दिन से खड़ा हुआ है।