हाथी को देख जान बचाने भागे थानेदार,तहसीलदार
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरी के जंगल में 3 दिनों से पांच दन्तैल हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है जो दिल में जंगल में रहकर देर शाम गोबरी एवं ठेगरहा गांव के ग्रामीणों के घरों खेत-वाड़ी में लगे एवं रखें अनाज को अपना आहार बना रहे हैं गांव में हाथियों के आने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। शनिवार की शाम हाथियों का दल गोबरी के जंगल से निकलकर जैतहरी राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर आकर ठाकुर बाबा नामक स्थान पर प्रणाम कर करते हुए मुख्य मार्ग पर चलते हुए ठेगरहा रोड के किनारे रहने वाले विजय सिंह के घर को चारों तरफ से घेरकर तोड़फोड़ भी की है जिसके काफी नुकसान होने की संभावना है। वही हाथियों द्वारा गोबरी में मेन रोड के किनारे स्थित रामू राठौर के बाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है। निगरानी टीम में लगे जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्रा एवं प्रभारी तहसीलदार शशांक ,जैतहरी रेंजर विवेक मिश्रा खड़े सभी लोगों की जान उस समय आफत में आ गई जब एक हाथी पीछे की तरफ से दिखाई दिया। जिसको नजदीक आता देखकर थाना प्रभारी मिश्रा,तहसीलदार सेंन्डे को पैदल ही भागना पड़ा। जिस दौरान हाथी सड़क पर खड़े उस दौरान परिवहन को बंद रखा गया। इस दौरान हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान का पंचनामा वन विभाग द्वारा बनाया गया है। हाथियों के निरंतर 3 दिनों से डेरा जमा होने के कारण वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दे कर स्वयं भी हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं।
