उमरिया पुलिस द्वारा महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओ व बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधो एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर किया गया जागरूक साथ ही सायबर अपराधो से बचने के बताये गये उपाय
उमरिया। अनिल साहू। पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.07.2023 को महिला थाना पुलिस द्वारा जिला उमरिया अंतर्गत ग्राम करनपुरा थाना नौरोजाबाद में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं व बच्चियों को महिला संबंधी अपराधो की जानकारी देते हुये उनसे बचाव एवं महिला व चाइल्ड हेल्पलाउन नंबर 1098 व 1090 की जानकारी देते हुये उनको जागरूक किया गया । साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को अवगत कराया कि जिले के सभी थानों में महिलाओं की सहायता हेतु एक विशेष महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा। इसके अलावा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को वर्तमान में सरकारी योजनाओं को नाम पर घट रहे व अन्य प्रकार के सायबर संबंधी अपराधो की जानकारी देते हुये बताया गया कि अपनी बैंकिंग संबंधी जानकारी, ओटीपी, पिन इत्यादि किसी को न बताये साथ ही सायबर अपराधो से बचाव के अन्य उपाय बताये गये इसके अतिरिक्त सायबर संबंधी अपराध घटित होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर एवं नजदीकी थाने में शीघ्र उसकी शिकायत करने की समझाइस दी गई ।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला थाना से उनि लता मेश्राम व महिला थाना थाना स्टाफ एवं 50-60 महिलाएं/ वालिकाएं उपस्थित रही ।
