September 25, 2023 10:44 pm

विधानसभा अध्यक्ष ने परिवार के साथ भस्मा आरती में भगवान महाकाल का लिया दर्शन लाभ

Traffictail

 

उज्जैन।  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के महीने में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे । इसी के चलते वीआईपी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं । इसी के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने परिवार के साथ भगवान महाकाल का दर्शन लाभ लिया। खास बात तो यह रही कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के नियम के अनुसार गिरीश गौतम ने भगवान महाकाल के मुख्य द्वार से आरती की है। और भस्म आरती में शामिल हुए गिरीश गौतम ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वह पहले कई बार भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लेने आए हैं इसी संख्या में उन्होंने परिवार के साथ महाकाल का दर्शन लाभ लिया और देश में सुख शांति समृद्धि की कामना की इस दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी और आरपी गहलोत ने उनका सम्मान किया भाजपा नेता मोनू तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer