September 27, 2023 10:47 am

फिल्मी स्टाइल में व्यापारी का अपहरण कर की हत्या

Traffictail

पुरानी रंजिश के चलते घटना को दिया अंजाम।

राजगढ़। जिले के पचोर के किराना व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने पचोर कान्वेंट स्कूल के यहां से अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई व्यापारी का शव शनिवार की सुबह सारंगपुर संडावता रोड भ्याना के समीप हनुमान मंदिर के यहां मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लीमा चौहान थाना प्रभारी ने शव को बरामद कर पीएम के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को पचोर के किराना व्यापारी राधेश्याम गुप्ता रात्रि करीब 8 बजे देहरी बामन से पचोर लौट रहे थे तभी स्कॉर्पियो से आए 4 लोगों ने पचोर के कांवेंट स्कूल के यहां उनकी स्कूटी रोककर अपहरण कर लिया था । उनके पुत्र राजेश गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस व्यापारी की तलाश कर रही थी तभी शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में लीमा चौहान थाना क्षेत्र के गांव भ्याना से दो किलोमीटर दूर हनुमान मंदिर के यहां पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की जिसमें शव पचोर के राधेश्याम गुप्ता का पाया गया पुलिस ने शव को बरामद कर सारंगपुर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जिस स्कॉर्पियो से अपहरण किया गया था वह पचोर के पास पिपलिया रसोड़ा से जप्त कर ली गई है स्कॉर्पियो के मालिक आकाश नायक को हिरासत में ले लिया गया है वहीं दो अन्य और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।
घटना के विरोध में पचोर व्यापारी संघ ने सभी सभी दुकानें बंद कर पचोर बंद रखा है। और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer