बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मंगला चौक स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा के गिर गयी। इस बिल्डिंग में मेडिकल दुकान और ज्वेलरी शॉप संचालित थी, दुकान के बाहर ही नगर निगम का नाला निर्माण का कार्य चल रहा था जिसमे बेतरतीब खुदाई की वजह से बिल्डिंग को नुकसान हुआ और आज सुबह करीब 6 :30 को भवन धराशायी हो गई । सूचना मिलने पर सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारी सूचना मिलने के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी जनहानि नही हुई है ।
वही सिविल लाइन थाना प्रभारी परवेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाही की जाएगी।