बिजुरी।बीएल सिंह । इन दिनों बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है इस बात का अंदाजा बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हुए जुएँ के फड़ से लगाया जा सकता है। जुए के कारोबार में दो लोगों की जोड़ी ने पुलिस को मानो चुनोती सा दे रही हैं इन के हौसले इस कदर बुलंद है अलग अलग थाना क्षेत्र में अपने फड़ संचालित कर रहे हैं साथ ही गली-गली घूमकर अधिकारियों को जेब में रखने व हाई लेवल के मैनेजमेंट करने की बात कर रहे है जिसकी चर्चाएं सरेआम हो रही हैं।
युवा वर्ग सहित कई परिवार हो रहे बर्बाद
कोलाचल क्षेत्र के श्रमिको का परिवार हो रहा बर्बाद काले हीरे का गढ़ माने जाने वाली बिजुरी को कुबेर की नगरी कहना भी गलत नहीं होगा ऐसे में रोजाना जुए के शौकीन कालरी कर्मचारियों को जोकि कई वर्षों से जुंए से दूर थे फिर जुए की लत लगाई जा रही है इतना ही नहीं जुआ खेलने के लिए पैसे के एवज में पासबुक गाड़ी एटीएम चेक बुक जैसी चीजों को गिरवी रख ब्याज दर में पैसा उपलब्ध भी कराया जाता है।
*बटा है अलग-अलग विभाग*
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुए के संचालित फड में अलग-अलग जुआरियों को अलग-अलग विभाग के मैनेजमेंट एवं दायित्व को सौंपा गया है एवं अन्य साथियों को फड़ में मैनेजमेंट अर्थात नाल वसूली का जिम्मा सौंपा गया है अन्य साथियों द्वारा स्थानीय मैनेजमेंट व मुखबिरी को जुआ में समलित होने वाले लोगों की चीजों को गिरवी रखना पैसे मुहैया कराना जैसे दायित्व सौपे जाते हैं वही जिला पुलिस बल का जुआरियों पर इस कदर मेहरबान होना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
जुए के फड तक पहुंचने में जुआरियों को मिलती हैं भरपूर सुबिधा
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि हाल ही में संचालित बिजुरी के जुए फड़ पर राजेंद्रगाम एवं जैतहरी के लोगों को बुलाने के लिए केवई नदी तक आने को बोला जाता है साथ ही वहाँ पर पहले से ही खड़े ब्यक्ति द्वारा जंगल के रास्ते छोट बेलिया होते 5 से 6 किलोमीटर का सफर करते हुए बिजुरी में संचालित जुएँ के फड़ तक सही सलामत पहुंचाया जाता है। साथ ही जुआ खेलने वाले लोगों को खाने से लेकर पीने तक की व्यवस्था फड संचालक द्वारा नि:शुल्क कराई जाती है। आखिरकार पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है आखिरकार जुए के फड को ऐसे कौन से जिम्मेदार अधिकारियों की अनुमति प्रदान करा दी गई है की कार्यवाही नहीं कि जा रही हैं।