September 27, 2023 10:14 am

घायलों को पहुंचाया अस्पताल तो मिलेगा ईनाम

Traffictail

सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत
इस बार दो महीने चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
अनूपपुर। जिले में आज से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। एक अच्छे वाहन चालक की पहचान हो सके उसके लिए आज खुद जिले के पुलिस अधीक्षक मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के पास वाहन चालकों से अनुरोध करते नजर आए कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें ऐसा इसलिए भी जरूरी है ताकि जिंदगी सुरक्षित रह सके। वही दुर्घटना में घायल लोगों के लिए भी इस बार नेक व्यक्ति योजना की शुरुआत की गई है जिसमें दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पहुंचाने व उसकी मदद करने पर सरकार अब देने की तैयारी में है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा यह लगातार प्रयास किया जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए इतना ही नहीं वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम यातायात पुलिस के माध्यम से किया जा रहा है ऐसा करने से लोगों की जान की सुरक्षा हो सकेगी साथ ही इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात विभाग उन लोगों को हिदायत देकर चलानी कार्यवाही भी कर सकता है।


यातायात विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इस बार यह सड़क सुरक्षा सप्ताह लगभग 2 माह चलने वाला है ऐसे में लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विभाग चलानी कार्यवाही भी करेगा, साथ ही साथ लोगों को यह गाय देगा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट वा हेलमेट का भी इस्तेमाल जरूर करें इतना ही नहीं वाहन चलाने के दौरान सड़क में बने दिशा सूचक यंत्र ओं का भी जानकार बनने की बात आज यातायात विभाग के द्वारा कहीं गई।
सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित कार्यक्रम में आज को जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह पवार के द्वारा हनुमान मंदिर तिराहे पर लोगों को हिदायत देते हुए यातायात नियमों के पालन करने की बात कही गई है इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आम लोगों के साथ-साथ पुलिस व पत्रकारों पर भी लागू होगा।
अब सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि देने की भी तैयारी कर रही है ताकि किसी की जिंदगी न जा सके।
ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि लगातार कोर्ट के द्वारा यह दलील दी जाती रही है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की कोई मदद क्यों नहीं कर रहा है ऐसे में सरकार के द्वारा नेक व्यक्ति योजना की शुरुआत की गई है जिसमें दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार के रुप में 5000 से लेकर ₹1लाख तक की रकम परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा दिए जाएंगे।

 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer