सिवनी। सिवनी में बाघ ने पशु का शिकार किया है घटना कुरई-सिल्लौर मार्ग की बताई जा रही है पशु को खाते हुआ कैमरे में बाघ कैद हुआ है। इस नजारे को राहगीरों ने कैमरे में कैद किया है। लगभग 1 घण्टे तक बंद रहा मार्ग बंद रहा है। वन विभाग ने भी गश्त बढ़ा दी है । सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।