निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर
जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने की कार्यवार समीक्षा
विकास कार्यों को पूर्ण करने मानव संसाधन बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अनूपपुर 06 जुलाई 2023/ निर्माण विभागों के द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति की रिव्यू बैठक कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया सहित निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग (भवन), पीएमजीएसवाई, ब्रिज कार्पोरेशन, जल संसाधन तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में निर्माण विभाग के कार्यों की कार्यवार समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संविदाकारों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में मानव संसाधन बढ़ाकर तेजी लाने तथा तय समय-सीमा के अनुरूप कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लांघाटोला से सरई मार्ग तथा नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, छात्रावासों, अतिरिक्त कक्ष तथा स्वास्थ्य केन्द्र, एसडीएम ऑफिस कोतमा, पुष्पराजगढ़, जैतहरी तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर, आयुष हॉस्पिटल अमरकंटक, रेस्ट हाऊस वेंकटनगर के कार्य की अद्यतन स्थिति मय फोटोग्राफ की समीक्षा करते हुए कार्यों के पूर्णता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भेजरी, लेढ़रा ब्रिज निर्माण कार्य, दमना रोड तथा खजुरवार-पड़रिया सिवनी संगम मार्ग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए 30 जुलाई तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देष दिए। ब्रिज कार्पोरेशन के तहत तिपान नदी पुल, महुदा घाट, हसिया नाला तथा आरओवी अनूपपुर के कार्यों की समीक्षा कर कार्यों की गति बढ़ाकर प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए किए जा रह कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों में 30 जुलाई तक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्योंटार जलाशय के विद्युतीकरण संबंधी समस्या के निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यों की गति बढ़ाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि अंतर्गत विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित कार्यों को पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र देने तथा नवीन स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।