September 27, 2023 10:33 am

चहल कदमी करते गजराज का दल पहुंचा क्योंटार के जंगल

Traffictail

अनूपपुर। मंगलवार की रात वन परीक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट अंतर्गत बचहाटोला मे पूरा दिन व्यतीत करने वाद पांच हाथियों का समूह देर शाम बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला,बड़काटोला,सरैहाटोला के मध्य कुछ ग्रामीणों के घरों को तोड़कर एवं खेत-वाड़ी में लगे कटहल,केला,गन्ना,धान आदि फल एवं अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह वन परीक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट के कक्ष क्रमांक R,F, 342 पटौराटोला स्थित जंगल में पहुंचकर पूरे दिन विश्राम कर रहे हैं विगत रात चोलना,कुकुरगोड़ा पंचायतों के विभिन्न टोला-मोहल्ला के ग्रामीणों जो गांव के बाहर व जंगल के किनारे कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया रहा गांव में हाथियों के आने की सूचना आग की तरह ग्रामीण जनों को मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथियों को देखने पहुंच गए इस बीच ग्रामीणों को रोकने के लिए जैतहरी के वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला सक्रिय रूप से लगा हुआ रहा,बुधवार की दोपहर क्योटार गांव में एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी,एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल,वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्रा,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ वन विभाग का अमला गांव के ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने के लिए सलाह एवं सतर्कता बरतने की बातें कहीं गई इस दौरान बुधवार की रात हाथियो के समूह के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क किए जाने हेतु वन विभाग पुलिस विभाग एवं ग्राम पंचायतों द्वारा मुनादी के माध्यम से सूचना प्रदाय की गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer