September 27, 2023 10:19 am

ललिता के फेर में अनिल बन गया ठेकेदार

Traffictail


ग्राम पंचायत चिल्हारी का मामला
सरपंच पति दे रहा निर्माण कार्यों को अंजाम
अनूपपुर। ग्राम पंचायतों में निर्वाचित होकर पहुंचे सरपंचों के द्वारा पंचायत के विकास के नाम पर खुद का विकास करने में लगे हैं इतना ही नहीं निर्माण के लिए नए मार्गों का निर्माण कर उसमें पुलिया व सड़क भी बनाई जा रही है साथ ही साथ सरपंची के साथ ठेकेदारी भी इन दिनों सरपंच को काफी रास आ रही है।
महिला सरपंचों की आड़ में सरपंच पति ग्राम पंचायतों में जमकर ठेकेदारी कर रहे हैं अकेले ग्राम पंचायत चिल्हारी में लगभग चार पुलिया का निर्माणकार्य सरपंच पति निर्माण कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं इसी का नतीजा है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ताओं की कमी लगातार देखने को मिल रही है।
ग्राम पंचायत चिल्हारी में बकान नदी के किनारे मुक्तिधाम पहुंच मार्ग 15 लाख रुपए की लागत से नरेगा के तहत एक पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वर्तमान समय में पुलिया की दीवारें खड़ी कर दी गई है जिसमें छत का काम शेष बचा हुआ है वही पुलिया के लिए खड़ी दीवार में ड्राइंग के विपरीत गलत तरीके से वाल खड़ी की गई है जिससे पुलिया की दीवार तिरछी हो चली है।
निर्माण सरपंच पति तो गुणवक्ता उपयंत्री पति के जिम्में
ग्राम पंचायत चिल्हारी में चल रहे निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी उपयंत्री रेशमा पटेल की है यहां पर भी लापरवाही साफ देखने को मिल रही है एक तरफ निर्माण कार्य सरपंच ललिता पति अनिल रोतेल करा रहा है तो वही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच उपयंत्री रेशमा पटेल के पति इंद्रजीत पटेल के द्वारा किया जा रहा है इतना ही नहीं एमबी भरने के दौरान इंद्रजीत पटेल का भी दखल रेशमा पटेल की पंचायतों में लगातार देखने को मिल रहा है ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी जिला पंचायत वह जनपद पंचायत को नहीं है लेकिन आपसी मिलीभगत होने के चलते उपयंत्री से मिल रही कमीशन से सब ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं।
फर्जी हस्ताक्षर में माहिर सरपंच पति
जबसे ग्राम पंचायत सिलारी में ललिता सरपंच पद पर काबिज हुई है तब से अनिल रौतेल लगातार पंचायत के कामों में दखलअंदाजी करता चला रहा है इसी का नतीजा है कि अब सरपंच पति अपनी पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर भी करता आ रहा है इतना ही नहीं कई बार बिल भुगतान में सचिव का भी फर्जी हस्ताक्षर सरपंच पति कर रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच पति जनपद सीईओ और एपीओ से सांठगांठ कर कई फर्जी हस्ताक्षर करते हुए फर्जी बिलों का भुगतान भी ले चुका है।
जनपद में पास हो रहें फर्जी बिल
सरपंच पति अनिल रौतेल लगातार फर्जी बिलों का भुगतान पंचायत के मध्य से लेता आ रहा है इस बात की जानकारी विभाग से ही जुड़े लोगों के द्वारा बताई गई है उनका कहना है कि जनपद में एपीओ और सीओ को चढ़ावा चढ़ाने के बाद फर्जी बिल भी आसानी से भुगतान मिल जाता है जबकि सचिव इस बात से लगातार अपने आपको अनजान बता रहे हैं।
उपयंत्री की भी मिलीभगत
जिस तरह से निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है उसे एक बार जरूर साफ हो रही है कि ग्राम पंचायत चिल्हारी में कमीशन के फेर में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी शामिल हैं जिसके चलते लगातार घटिया निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में पंचायत में नए संरचनाओं में कितनी गुणवत्ता हो एमएलएम में गी यह सोचने वाली बात है वही कमीशन के फेर में पंचायत के सरपंच से लेकर उपयंत्री व जनपद के अधिकारी की मिलीभगत के चलते चिल्हारी में गुणवत्ता की अनदेखी निर्माण कार्यों में देखने को मिल रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer