September 27, 2023 9:40 am

मधुमक्खी के हमले से डिप्टी रेंजर घायल

Traffictail

 

जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती उपचार जारी

अनूपपुर। वन परीक्षेत्र जैतहरी केवटार बीट अंतर्गत केवटार एवं पटोराटोला के मध्य बुधवार की सुबह हाथियों के विचरण की सूचना पर स्थल देखने गए परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार पर पैदल चलते समय जंगल के किनारे मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

मधुमक्खियों के हमले से घायल परिक्षेत्र सहायक झाड़ियों को तोड़कर कुछ मधुमक्खियों को भगाने एवं स्वयं भागकर अपनी ही मोटरसाइकिल से वनरक्षक लक्ष्मी बैगा के साथ जैतहरी अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर अमन सिंह द्वारा उपचार किया गया उपचार पर परिक्षेत्र सहायक खतरे से बाहर होना बताया गया है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer