अनूपपुर। बीते दिन सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पेशाब किए जाने के मामले में आज जिला मुख्यालय हनुमान मन्दिर के पास जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया गया है। पुतला दहन के दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे वही पुतला दहन के दौरान पुलिस को किसी भी तरह के सूचना प्राप्त नहीं थी जिसके चलते यह पुतला दहन सफल माना गया है।
मौके पर मौजूद पुष्पराजगढ़ के विधायक सुंदरलाल सिंह मार्को ने बताया कि भाजपा एक तरफ गौरव यात्रा निकालती है तो दूसरी तरफ आदिवासी समाज की बेइज्जती कर रही है इन्हीं सब मांगों को लेकर आज उनके द्वारा ही पुतला दहन किया गया है और 11 जुलाई को विधानसभा के घेराव की भी बात विधायक कह रहे हैं।
