September 27, 2023 10:55 am

नितिन अग्रवाल बिलासपुर के 3 ट्रक चोरी के कोयला परिवहन में पकड़ाए

Traffictail

जप्त कोयले की बाजारू कीमत लगभग 5 लाख 

अनूपपुर। थाना रामनगर पुलिस बीते दिन वाहन चेकिगं के दौरान झिरिया टोला से सेमरा मैन रोड के बीच बिलासपुर तरफ से तीन टिपर ट्रक क्रमशः सीजी 10 बीएल 5082, सीजी 10 बीके 2880 एवं सीजी 10 बीके 2877 आगे पीछे एक साथ आये तीनो को रुकवाकर चेक किया तो टिपर ट्रक क्र० सीजी 10 बीएल 5082 का चालक राकेश साहू पिता स्व० परमेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर, टिपर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीके 2880 का चालक शिशुदास पाल मानिकपुरी पिता पिरू दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर एवं टिपर ट्रक क्र० सीजी 10 बीके 2877 का चालक जवाहीर चौहान पिता स्व० रूचि चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुरजौन थाना पाकी जिला पलामू (झारखण्ड) के पाये गये।

तीनो ट्रको में बाडी के बराबर से करीब 35-35 टन कोयला लोड पाया गया। वाहन चालको के द्वारा बताया गया कि उक्त तीनो वाहन, वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी  बिलासपुर के है, जिनके द्वारा ट्रक में कोयला लोड कराकर कोतमा रेऊला भेजा गया। तीनो ट्रको में लोड कोयला 35-35 टन कुल कीमती 4,50,000 रूपये एवं तीनो टिपर ट्रक कीमती 90 लाख रूपये इस प्रकार कुल मशरूका 94,50,000 रूपये का जप्त किया गया।

तीनो आरोपी चालक 01- राकेश साहू पिता स्व० परमेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर, 02- शिशुदास पाल मानिकपुरी पिता पिरू दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर, 03- जवाहीर चौहान पिता स्व० रूचि चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुरजौन थाना पाकी जिला पलामू (झारखण्ड) एवं वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर के विरूद्ध अपराध क्र0 209/23 धारा 379,414,34 ता. हि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में उपनिरी0 विपुल शुक्ला, सउनि० धर्मेन्द्र महोबिया, प्रआर0 122 संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 129 अजमेर सिंह, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, आर0 475 मदनलाल पाटिल, चालक आर0 262 रिंकू गोले के द्वारा कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer