September 21, 2023 2:14 pm

पानी में तैरता मिला युवक का शव

Traffictail

अनूपपुर। जिले के करनपठार थाना अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरते हुए मिला । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल यह हत्या या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजय बर्मन पिता जगतलाल बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी बुढार जिला शहडोल का रहने वाला है। जो पल्लेदारी का काम करता है। पल्लेदारी के काम के लिए वह बुढार से करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास गया हुआ था। वही ट्रक ड्राइवर अनस के साथ वह रुका हुआ था। घर जाने की बात कहकर 3-4 जुलाई को ड्राइवर से 1500 रुपए लिए और वह घर जाने के लिए निकल गया। काफी देर बाद जब वह नहीं आए तो ड्राइवर ने बुढार में इसकी जानकारी ली, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचा था। सुबह जब ग्रामीण झिलमिला डैम के पास फ्रेश होने के लिए पहुंचे ,तो शव को उतरातें हुए देखा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। अनस से पूछताछ में उसने बताया कि वह घर जाने के लिए ही 1500 रुपए लेकर निकला था , तभी से उसका कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि शव मछलियों ने खा लिया था। शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है । फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer