अनूपपुर के जलेश्वर महादेव मंदिर का है वायरल वीडियो
अनूपपुर। सावन का पावन पर्व शुरु हो रहा है। सावन को लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां की जा रही है. इन्ही तैयारियों के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताते है यह वीडियो दो दिन पहले का है इस वीडियो में एक नाग सांप बाहर से आकर ज्वालेश्वर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग से लिपट जाता है। यह वायरल वीडियो अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर का है। इस वीडियो में एक सांप बाहर से आकर मंदिर में प्रवेश कर जाता है. उसके बाद वो धीरे-धीरे शिवलिंग के पास जाता है और शिवलिंग में जाकर लिपट जाता है और कुछ देर तक शिवलिंग से लिपटने के बाद आसपास की अन्य मूर्तियों और नंदी के पास जाकर बैठ जाता है और थोड़ी देर रहने के बाद वापस चला जाता है।
