September 21, 2023 1:33 pm

हाथियों ने अधेड़ को कुचला

Traffictail


पूरे दिन आसपास ही विचरण करते रहे हाथी,देर रात निकाला गया शव
अनूपपुर। अशीष तिवारी। मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह पिता स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया।।जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई ।

इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि मे विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेत-वाड़ी में लगे कटहल,केला एवं अन्य तरह के पेड़ों एवं फलों को अपना आहार बनाते रहे जिससे अधेड़ का शव देर शाम हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस बल के समक्ष निकालते हुए जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया वही हाथियों का समूह देर रात बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच कर रहे है जहां पर एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे है
समय-समय पर ग्रामीण जनों को हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने हेतु मुनादी की गई इस दौरान बचहाटोला,कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया, हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस अमला के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer