एफआईआर दर्ज करने की मांग की
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकजुट होकर मंगलवार को शिवपुरी कोतवाली का घेराव किया और यहां पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज करने की मांग की। शिवपुरी कोतवाली थाना के बाहर धरना देते हुए क्षत्रिय समाज के लोगों ने यहां पुलिस को आवेदन भी दिया और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एसकेएस चौहान ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर क्षत्रिय जाति को लेकर अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया है। बीते दिनों हरिद्वार कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने अमर्यादित टिप्पणी क्षत्रिय समाज के लोगों के खिलाफ की है।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में एफआईआर की मांग की गई। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एसकेएस चौहान ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आवेदन दिए जाने के बाद कार्रवाई न करने के बाद समस्त क्षत्रिय समाज के लोगों ने शिवपुरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने मांग की है कि इस मामले में टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।