September 21, 2023 2:32 pm

पांच हाथियों का समूह पहुंचा चोलना के बजहाटोला में

Traffictail

 

छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में पुनः प्रवेश किया 5 हांथियों का दल, विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद

आशीष तिवारी की रिर्पोट 

वेंकटनगर। पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र के मालाडांड होकर मंगलवार की सुबह एक बार फिर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी में चोलना बीट एंव चोलना गांव में विचरण करते हुए वार्ड नंबर 4 बचहाटोला में राजस्व क्षेत्र मे स्थित शिवलाल के घर के पास लगे यूकेलिप्टस प्लांटेशन में पहुंचकर आराम कर रहे है। हाथियों के समूह के आने की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह मुनादी के माध्यम से देते हुए हाथियों के समूह पर नजर बनाए हुए हैं।
इस दौरान बताया गया कि पांच हाथियों का समूह जो सोमवार की रात वन परीक्षेत्र मरवाही के घुसरिया बीट से विचरण करते हुए मालाडांड में गूजरनाला पारकर गुजरटोला होते हुए चोलना गांव की ओर पहुंचे इस बीच हाथियों के समूह के आने की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई है, हाथियों के समूह का पूरे दिन चोलना के बचहाटोला स्थित लिपटिस प्लांटेशन में पूरे दिन रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer