अधूरे निर्माण से बढ़ी ग्रामवासियों की परेशानी
मामला बैरीबाध नाले में बन रही पुलिया का
ग्राम पंचायत जमुड़ी के वॉर्ड नंबर 09 का मामला
अनूपपुर। ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्य से जहां लोगों को सहूलियत दिलवाने की बात कही जाती है तो कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां निर्माणकार्य मुसीबत बन जाता है जिसके चलते ग्रामीण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पंचायत है कि निर्माण कार्य को गति देने की जगह उसका काम रोक कर रखी हुई है ऐसे में बरसात में ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी कर दी है।
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत चमड़ी का वार्ड क्रमांक 09 और 10 में मौजूद कोयलारी नाले पर 15 लाख की कीमत से पुलिया निर्माण का काम चल रहा है जिस जगह पर यह निर्माण हो रहा है वहां पर कोई लारी नाला व बैरीबाध नाला मिलता है इस जगह पर बीते 10 मई से पंचायत स्तर में हो रहे निर्माण कार्य को अमलीजामा पहचानने की जिम्मेदारी उपयंत्रीयों की होती है बावजूद इसके कुछ ऐसे भी इंजीनियर हैं जो लगातार निर्माण कार्यों की जगह अपनी कमीशन पाने में ही ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं मामला ग्राम पंचायत जमुड़ी का बताया जा रहा है।
तो बरसात में टूट सकता है संपर्क
जमुड़ी पंचायत के बैरीबाध नाला पर बन रहे पुलिया निर्माण का बीते 15 दिनों से काम बंद पड़ा हुआ है ऐसे में बरसात होने के चलते नालें में कभी भी तेज बहाव के चलते नाले के उस पार रह रहे वार्ड क्रमांक 09 और 10 के लोगों का संपर्क मुख्यालय से भी टूट सकता है लेकिन उपयंत्री हैं कि निर्माण कार्य को तेजी लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
अधूरा निर्माण बना परेशानी का कारण
जिस जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर नाले की दूसरी तरफ लगभग आधा दर्जन वार्डवासी अपना निवास बनाकर रह रहे हैं ऐसे में बैरी बाध नाले पर ₹15 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन मौके पर बीते दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है।
रुके निर्माण को देखने नहीं आते उपयंत्री
मौके पर मौजूद चौकीदार ने बताया है कि मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते निर्माण कार्य चालू नहीं हो पा रहा है वहीं पंचायत ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य को अंजाम दे रही है इतना ही नहीं चौकीदार ने यह भी बताया कि जब से काम चालू हुआ है तब से मौके पर इंद्रजीत पटेल उपयंत्री निर्माण स्थल का निरीक्षण करने नहीं आया है।
सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण जनों ने बताया कि जिस जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है भरी बरसात में नाले में काफी पानी देखने को मिलता है पहले किसी भी तरह से आवागमन हो जाता था लेकिन अब पुलिया निर्माण के चलते पहले से ज्यादा समस्या खड़ी हो रही है उम्मीद थी कि काम जल्दी चालू कर निर्माण पूरा कर दिया जाएगा लेकिन 15 मई से अब जुलाई का महीना शुरु हो गया है लेकिन निर्माण कार की नीव भी पूरी नहीं हो सकी है जिस बात से दुखी होकर ग्रामीणों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में मामले की शिकायत भी कर दी गई है।
पति पत्नी की पंचायत
निर्माण कार्य को लेकर जब हमारे द्वारा विभाग में कुछ लोगों से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पूरे जनपद पंचायत 80 ग्राम पंचायतों में 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में उपयंत्री इंद्रजीत पटेल व पत्नी रेशमा पटेल का प्रभार है इन सभी पंचायतों में लगातार निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते जनपद से लेकर जिला मुख्यालय तक के सभी अधिकारी को मोटी रकम पहुंच रही है।