September 27, 2023 10:45 am

करकेली सीईओ को रीवा लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

Traffictail

सीईओ करकेली डीएन पटेल के सरकारी आवास पर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

जनपद सीईओ को लोकायुक्त ने धरा,पीएसओ से किये थे 10 हजार की डिमांड

उमरिया। अनिल साहू। जनपद सीईओ करकेली डीएन पटेल के सरकारी आवास पर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही की गई है,बताया जाता है कि करींब दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ जनपद सीईओ धरे गए है।इस पूरी कार्यवाही में लोकायुक्त रीवा डीएसपी प्रवीण सिंह की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ने किया है।बताया जाता है कि पीएसओ रामलखन साकेत पिछले क़ई दिनों से द्वितीय एवम तृतीय क्रमोन्नटी के लिए जनपद सीईओ से निवेदन कर रहे थे, पर कोई भी कार्यवाही नही हुई,बाद में रिश्वत की डिमांड की गई, जिसके बाद फरियादी पीएसओ ने लोकायुक्त से सम्पर्क किया,और व्यथा सुनाई,जिसके बाद लोकायुक्त ने सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे जनपद सीईओ को उनके करकेली स्थित सरकारी आवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया है।फरियादी रामलखन साकेत ने बताया कि हमारे अलावा दो पीएसओ को क्रमोन्नति का लाभ मिला है परन्तु बारम्बार निवेदन करने के बाद भी हमे क्रमोन्नति का लाभ नही दिया जा रहा था, बाद में रिश्वत की डिमांड आ गई,जिसके बाद लोकायुक्त से शिकायत की गई है।इस मामले में निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई है, जिसमे जनपद सीईओ डी एन सिंह को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है। मामले पर फिलहाल कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer