भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा हैं। दिग्विजय सिंह ने अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्रों के आरक्षण पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में आदिवासियों के आरक्षण को 50 प्रतिशत से कम कर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया , लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने शहडोल दौरे में एक बार भी इस आरक्षण के बारे में जिक्र तक नहीं किए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि
शहडोल संभाग में स्थित जनजातीय विश्वविद्यालय में आदिवासी छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए तरस रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस विषय में कुछ नही बोला। क्या आदिवासी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई से वंचित रखना भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचायक नही है?
मैं 13 मई को अनूपपुर जिले के दौरे पर था तब अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के इच्छुक आदिवासी छात्र छात्राओं ने मुझे बताया कि विवि मे आदिवासी वर्ग के छात्र छात्राओं को प्रवेश में 50% आरक्षण था वो घटाकर 7.50% कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री जी आदिवासी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षित करने के जिस उद्देश्य से जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी यदि वही पूरा नही होगा तो फिर कैसे आप कह सकते हैं कि आपकी सरकार आदिवासियों के हित में काम कर रही है। यदि वे पढ़ेंगे नही तो बढ़ेंगे कैसे?
प्रधानमंत्री Narendra Modi जी मेरा आपसे अनुरोध है कि शहडोल संभाग में स्थित आदिवासी बाहुल्य राज्य मध्यप्रदेश के एकमात्र जनजातीय विश्वविद्यालय में आदिवासी छात्र छात्राओं को प्रवेश में 50% आरक्षण दिलवाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलाधिपति से चर्चा कर विषय का निराकरण करवाएं।
दिग्विजय सिंह पहले भी लिख चुके हैं , पत्र
इस मामले में छात्रों के एक संगठन दिग्विजय सिंह से पहले भी मिला था। जिस पर दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा था। पत्र उल्लेख है कि छात्रों ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की स्थापना वर्ष 2007 में जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं जनजाति समुदाय कला एवं संस्कृति को संरक्षित रखने के उद्देश्य की गई थी। स्थापना वर्ष में विद्यालय में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या 70 से 80 प्रतिशत थी। जो वर्ष 2012 से निरंतर कम होकर वर्ष 2022 में मात्र 14.44 प्रतिशत रह गई। इसी प्रकार विश्वविद्यालय में 200 की संख्या में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर ,असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।जिनमें मात्र 4 असिस्टेंट एसोसिएट एवं 1 एसोसिएट प्रोफेसर हैं। जनजाति वर्ग विद्यार्थियों के लिए दिग्विजय सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रपति से निवेदन किया था।