मुरैना। एमपी के मुरैना जिले में उस वक्त भक्त दीवाने हो गए, जब उन्हें पता चला कि भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती और नंदी दूध पी रहे हैं. लोग भगवानों को दूध पिलाने के लिए बर्तन और चम्मच ले-लेकर दौड़ पड़े. यह अनोखी घटना गणेश पुरा मॉडल स्कूल के पास स्थित शीतला माता मंदिर में घटी। देखते ही देखते सैकड़ों भक्तों ने मंदिर को चारों ओर से घेर लिया। इस घटना का पता सबसे पहले एक महिला को चला। खास बात यह है कि उन्हें मुरैना से नहीं, बल्कि ग्वालियर से फोन आया कि वहां भोलेनाथ और मां पार्वती दूध पी रहे हैं. इसके बाद महिला ने इस खबर को वायरल कर दिया. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं मंदिर में भक्तों की भोलेनाथ को परिवार सहित दूध पिलाने के लिए भीषण उमड़ रही है।