September 21, 2023 3:24 pm

रंजिश के चलते युवक को गोली मारी

Traffictail

 

गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर,

पुलिस चौकी से सौ मीटर दूरी पर हुई वारदात

दतिया। दतिया में सेवढ़ाचुंगी पर पुलिस चौकी से महज सौ कदम की दूरी पर दो बदमाशों ने बेखौफ होकर एक युवक को गोली मार दी। घटना शनिवार-रविवार की दरिमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे की बताई गई है। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई धवल सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय बाबूलाल कुशवाहा सेवढ़ाचुंगी पर सब्जी की दुकान लगाता है। रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास बाबूलाल अपनी दुकान में टीवी देख रहा था। इसी दौरान इंदरगढ़ निवासी छोटू कुशवाहा अपने साथी पप्पू के साथ आया ओर युवक को गोली मार दी। घटना का कारण आपसी रंजीत बताया गया है।गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया है। मावली दोनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer