रायसेन। जिले में पहली बार बाजार में फुटकर मूल्य पर टमाटर 160 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है ।
रायसेन , बेगमगंज , गैरतगंज , सिलवानी, बरेली सब्जी मंडी में टमाटर का मूल्य आज पता किया तो 120 रुपए से लेकर अच्छी किस्म का 160 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिकने की बात सब्जी विक्रेताओं द्वारा बताई गई ।
इधर टमाटर का उत्पादन करने वाले किसानों का कहना है कि मूल्य बिचौलियों द्वारा बढ़ाए गए हैं । वह लोग हम से तो कम मूल्य पर खरीद रहे हैं और ऊंचे दामों पर बेंचने के लिए बाहर भेज रहे हैं । जबकि उधान विभाग के एमएल सेन द्वारा कम उत्पादन के कारण दम बढ़ने की बात बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त टमाटर की सप्लाई बढ़ने का कारण भी है क्योंकि बाजार में खपत ज्यादा हो रही है और सप्लाई कम है ।
कलेक्टर अरविंद दुबे का कहना है कि जिले के बाड़ी क्षेत्र में टमाटर का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है।
लेकिन सारा मामला बाजार की मांग पर डिपेंड रहता है । जब -जब किसी चीज की मांग बढ़ती हैऔर सप्लाई कम होती है तो तब उसके दाम बढ़ना स्वाभाविक है । यह अकेले रायसेन जिले का नहीं पूरी कंट्री की बात है। सभी जगह टमाटर के दाम बड़े हैं और जब किसी चीज की मांग कम होती है और सप्लाई ज्यादा होती है तब अपने आप दाम कम हो जाते हैं । इसलिए सारा मामला बाजार की व्यवस्था पर रहता है।