30 लोग पाए गए बीमारी से ग्रसित, ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के साथ ही दी गई विटामिन ए की दवा
बिजुरी। बिजुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 मौहरी में 2 दर्जन से अधिक लोगों में चेचक की बीमारी फैलने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शुक्रवार को वार्ड में पहुंचकर घर-घर सर्वे कराते हुए बीमार व्यक्तियों की जांच करने के साथ ही उन्हें विटामिन ए की दवा दी गई इसके साथ ही घरों में ब्लीचिंग पाउडर भी डलवाए गए हैं।
30 लोग बीमारी से पाए गए ग्रसित
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके वर्मा सहित चिकित्सा की दल के द्वारा मौके पर पहुंचकर बीमारी से ग्रसित मरीजों की जांच की गई। जिनके द्वारा बताया गया कि 30 लोग बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं जिनमें 26 की हालत कुछ ठीक है वहीं 4 गंभीर हैं। प्रारंभिक तौर पर चेचक के लक्षण बीमार व्यक्तियों में दिखाई पड़े हैं जिनके सैंपल लेते हुए जांच के लिए जबलपुर भेजा जाएगा।
बढ़ते रहे मरीज और वार्ड में ही स्थित चिकित्सकीय स्टाफ नहीं पहुंचा
बिजुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 मोहरी में ही मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक संचालित है जहां चिकित्सक के साथ ही एएनएम तथा अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है। लगातार चेचक के मामले बढ़ते रहें तथा संक्रमितो की संख्या भी बढ़ते बढ़ते 30 तक पहुंच गई इसके बावजूद भी चिकित्सकीय अमला जांच के लिए नहीं पहुंचा।