बालाघाट। बालाघाट के अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर स्टॉक न होने से पेट्रोल उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उनके वाहन में पेट्रोल खत्म हो रहा है तो आगे परेशानी न आए यह सोचकर पेट्रोल पंप की ओर रुख करता है । किंतु वहां पहुंचकर उसे तब निराशा हाथ लगती है जब वह पेट्रोल पम्प पर “नो स्टॉक” का बोर्ड देखता है । ऐसे में उन्हें सायकल याद आने लगती है । पम्प कर्मी के मुताबिक डिपो में ही पेटोल का अभाव है । जिसके चलते हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की शॉर्टेज बनी हुई है ।